भिण्ड, 21 दिसम्बर। मालनपुर निवासी पत्रकार लालजी भदौरिया की माताजी बिट्टीबाई का निधन बुधवार की रात्रि में हो गया। उनकी आयु करीब 99 वर्ष थी और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही रिश्तेदारों, मित्रों और पत्रकारों में शोक छा गया। गुरुवार की सुबह भदौरिया की माताजी बिट्टीबाई को ढोल नगाडों के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम संस्कार में नगर के कई समाजसेवी, पत्रकार और गणमान्य उपस्थित रहे।