किशोर सिंह का पुरा में कवि सम्मेलन रविवार को

भिण्ड, 16 दिसम्बर। जिले के ग्राम किशोर सिंह का पुरा ग्राम पंचायत ढोचरा में इन दिनों संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन डॉ. ठाकुरदास शर्मा दिनकर के मुखार विन्द से दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। इसी दौरान 17 दिसंबर को शाम सात बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
श्रीराम कथा के आयोजक ओमपाल सिंह चौहान व शंभूसिंह पवन ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि कवि सम्मेलन में श्योपुर से मांगीलाल मरमिट, ग्वालियर से रवि बघेल, मुरैना से विपिन तोमर साहिल, इटावा से भरत त्रिपाठी, भिण्ड से संजय दत्त समन्ना, किशोरीलाल बादल तथा रौन से डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र को कविता पाठ के लिए आमंत्रित किया गया है। कवि सम्मेलन का संयोजन व संचालन राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित साहित्यकार डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला करेंगे। सभी लोगों से अपील है कि कवि सम्मेलन में काव्य रसास्वादन करने के लिए अवश्य पधारें।