वीरों की भूमि है भिण्ड, मिटाकर रहेंगे कम मतदान का दंश : सीईओ

कराटें का प्रदर्शन कर दिया मतदान करने का संदेश

भिण्ड, 10 नवम्बर। ऐसा कहा जाता है कि भिण्ड वीरों की भूमि है, देश की रक्षा के लिए देश में हम अग्रिम पंक्ति में गिने जाते हैं, यहां के लोगों की संकल्प शक्ति बेजोड है। अब आपकी इसी शक्ति से हम कम मतदान के दंश को मिटा देंगे। यह बात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम ने सेंट्रल स्कूल भिण्ड में स्वीप प्लान के अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में कही।
सेंट्रल स्कूल परिसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज कुमार सरियाम ने कहा कि हमें पता है, यहां के लोग सेना और अन्य आम्र्स फोर्स में नाम कर रहे हैं। इस बार आपका दायित्व बडा है। आपको जानकारी होगी कि पिछली बार हमारा जिला सबसे कम मतदान के रूप में अंतिम क्रम में है, इसे अग्रिम पंक्ति में लाना है, इसलिए आप सभी लोग भागीदारी करें। इस दीपावली जो लोग बाहर हैं वे आएंगे, उन्हें मतदान दिवस 17 नवंबर तक रोकें और मतदान के महापर्व में वोट करने के लिए कहें।
स्वीप यूथ आइकॉन खेल प्रशिक्षक एवं मोटीवेटर राधेगोपाल यादव ने कहा कि आप सभी से मेरा यह आग्रह है कि अधिक से अधिक लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करें, जिनके वोट हैं वह यदि सभी लोग वोट करेंगे तो निश्चित तौर पर भिण्ड जिले में कम मतदान के आंकडे को हम बदल लेंगे। इसलिए आप सभी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, इस मंच के माध्यम से हम यह आह्वान करते हैं, शत-प्रतिशत हो मतदान यह प्रयास करें।
इस दौरान राष्ट्रीय खिलाडी साक्षी यादव ने भी अपना प्रेरक उदबोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रतिष्ठा कुलश्रेष्ठ ने किया। मतदाता जागरुकता के लिए अंजलि शिवहरे, साक्षी यादव, श्रेया यादव, माधवी चौधरी ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन कर सभी को अचंभित कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, जिला खेल प्रशिक्षक एथलेटिक्स कोच बृजवाला यादव, प्रभारी प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह, उदघोषक प्रतिष्ठा कुलश्रेष्ठ, संगीत शिक्षक सूरज कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षा प्रभारी महेश सिंह तोमर, वरिष्ठतम शिक्षक अनिल कुमार मिश्र, वाणिज्य शिक्षक प्रीति रंजन, राष्ट्रीय खिलाडी साक्षी यादव सहित समस्त स्कूल स्टाफ और बच्चे मौजूद थे।