गौरी सरोवर के किनारे मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

समूह की महिलाओं ने शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली मतदाता जागरुकता रैली

भिण्ड, 10 नवम्बर। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए भिण्ड शहर के प्राचीन सरोवर गौरी किनारे कार्यक्रम आयोजित किया। सर्वप्रथम उपस्थित सभी महिलाओं से मतदान का प्रतिशत को बढाने के लिए के चर्चा की और अपने आस-पास के अधिक से अधिक मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने कहा गया, ताकि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान आवश्यक रूप से करें।
इसके बाद सभी महिलाओं को शपथ दिलाई गई और मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सिटी मिशन मैनेजर विजय सक्सेना ने रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण कर मतदाताओं को जागरुकता का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका भिण्ड से सिटी मिशन मैनेजर अमरीश शुक्ला, आजीविका मिशन से डीपीएम अमृतलाल, सीमा भदौरिया, अनुश्री पाण्डेय, हबीब खान एवं समूह की सैकडों महिलाएं उपस्थित रहीं।