भिण्ड, 10 नवम्बर। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को बीएसएफ की एडहोक कंपनी 452 के कंपनी कमाण्डर सी. थॉम्टे के साथ थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने ग्राम भगत की गडिया, जिंद की गडिया, बझाई, पाण्डरी, पुलावली, गुसिंग में फ्लैग मार्च निकाला।
इस अवसर पर पुलिस ने एनाउंसमेंट करके ग्राम वासियों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी। ग्राम वासियों को भिण्ड पुलिस का संदेश दिया कि जो भी चुनाव में अवैधानिक गतिविधियों में भाग लेगा या चुनाव में बाधा डालेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदतन अपराधियों को चेकर करके उनकी क्लास लगाई गई, असामजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का संदेश दिया।