फ्लैग मार्च के दौरान आचार संहिता पालन की दी समझाइश

भिण्ड, 10 नवम्बर। विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मेहगांव थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को मेहगांव नगर एवं ग्रामीण इलाकों में दलबल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस बल ने कस्बा क्षेत्र एवं असोखर, सोनी, सैंपुरा, महाराज पुरा आदि गांवों में फ्लैग मार्च के दौरान उपरोक्त ग्राम वासियों को निर्वाचन संबधित नियमों की दी जानकारी, निर्वाचन आचार संहिता का पालन करने की समझाइश दी।
थाना प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा ने लोगों को बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों में पाए जाने पर आचार संहिता के उल्लंघन सहित अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने लागों से कहा कि स्वयं शांति का परिचय देते हुए कानून का उल्लंघन करने वालों की जानकारी संबधित थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को अवश्य दें।