अवैध हथियारों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

भिण्ड, 25 अक्टूबर। अमायन थाना पुलिस ने सीएम राइज स्कूल की बाउण्ड्री के पीछे कस्बा अमायन अवैध हथियारों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 25(1-बी)(ए), 3, 5, 26/27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात्रि में पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि सीएम राइज स्कूल की बाउण्ड्री के पीछे कस्बा अमायन में दो लोग अवैध हथियार बेचने की फिराक में खडे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड लिया और उनके कब्जे से 315 बोर की दो देशी अधिया, 315 बोर के तीन देशी कट्टे एवं पांच जिंदा राउण्ड बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम शंकर उर्फ मन पुत्र मानसिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम गौरई थाना रौन, पंकज उर्फ जल्लाद पुत्र मुकेश राठौर उम्र 19 साल निवासी संत पट्टी कस्वा अमायन बताए हैं।