गोहद बनेगा विकसित नगर : आर्य

गोहद विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

भिण्ड, 24 अक्टूबर। गोहद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने मंगलवार को गोहद नगर के वार्ड क्र.12 एवं 13 में जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में हुई गलती के करण गोहद 10 वर्ष पीछे हो गया है, गोहद को न जाने किसकी नजर लगी कि सारे विकास कार्य ठप्प हो गए। कांग्रेस विधायक ने गोहद की जनता के दुख-दर्द से मुंह मोड लिया, लेकिन अब आपको तय करना है कि गोहद किसके हाथों में सुरक्षित है। गोहद का विकास किसके हाथों में संभव है। मैं आपसे वादा करता हूं कि आपके एक-एक बोट की कीमत ब्याज सहित दूंगा, नगर को विकसित नगर की श्रेणी में लाऊंगा, आप और हम मिलकर लिखेंगे गोहद के भविष्य की तकदीर।
25 अक्टूबर को सुबह सात बजे मदनमोहनजी का मन्दिर बडा बाजार पर उपस्थित होना है। जहां से माणिक चौक, पंडा वाली गली आदि मोहल्लों में जनसंपर्क किया जाएगा। जनसंपर्क में ओमप्रकाश कुशवाह, रामसेवक मुदगल, मृदुल बाजपेयी, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, भोलाराम पुरबिया, अमर सिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र दुबे, धर्मेन्द्र गुर्जर, उदय सिंह गुर्जर, जवान सिंह गुर्जर, प्रशांत अग्रवाल, भीकम कौशल, रामसिया जाटव, रामप्रसाद कुशवाहा, दिनेश धनेलिया, विवेक जैन, सौरभ पाण्डे, आकाश सोनी आदि उपस्थित थे।
आशीर्वाद लेकर नामांकन जमा करेंगे आर्य
गोहद से भाजपा प्रयाशी लालसिंह आर्य 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। 26 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य गोहद के विख्यात शीतला माता मन्दिर एवं नगर के छेकुर वाले हनुमान मन्दिर पर पूजा कर सुबह नौ बजे पुराना बस स्टैण्ड स्थित दाऊजी मन्दिर से जनसंपर्क कर पुराना बस स्टैण्ड, सदर बाजार, इटायली गेट, नया बस स्टैण्ड होकर भाजपा कार्यलय पहुंच कर यहां से नामांकन दाखिल करने भिण्ड रवाना होंगे। भाजपा गोहद विधानसभा द्वारा समस्त देवतुल्य कार्यकर्ताओं से 26 अक्टूबर सुबह नौ बजे दाऊजी मन्दिर पुराना बस स्टैण्ड पर उपस्थित होने की अपील की है।