मढी जैतपुरा एवं इंदुर्खी में दो घरों से गहने व नगदी चोरी, मामले दर्ज

भिण्ड, 16 अक्टूबर। रौन थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मढी जैतपुरा एवं ग्राम इंदुर्खी में अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर वहां से सोने-चांदी के गहने व नगदी चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादियों रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम मढी जैतपुरा निवासी फरियादी अभिलाख पुत्र राजाराम कुशवाह उम्र 46 साल ने पुलिस को बताया कि गत 10-11 अक्टूबर की दरम्यानी रात्र में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे सोने चांदी के पुराने इस्तेमाली गहने एवं चार हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। वहीं गाम इंदुर्खी निवासी फरियादी नितिन पुत्र ब्रजेश शर्मा उम्र 26 साल ने पुलिस को बताया कि गत 12-13 अक्टूबर की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे पुराने इस्तेमाली गहने एवं दो हजार रुपए नगदी चुरा ले गया।
सूने घर से गहने नगदी उडाए
ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम दौनियापुरा सिकाहटा में एक सूने घर से अज्ञात चोरों ने नगदी एवं सोने चांदी के जेबर पार कर दिए। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक भूरे पुत्र नेकराम बघेल निवासी ग्राम दौनियापुरा सिकाहटा ऊमरी ने थाना पुलिस को बताया कि रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर उसके गांव स्थित घर में घुस गए और उसके घर से करीब 70 हजार रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेबरात एवं 15 हजार रुपए की नगदी सहित करीब 85 हजार रुपए का माल लेकर चम्पत हो गए। थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादंवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पतारसी आरंभ कर दी है।