भिण्ड, 16 अक्टूबर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने लगभग पौने 21 हजार की अवैध शराब सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 34 आवकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम को दबोह थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि करधेन तालाब के पास कंजर डेरा दबोह में एक महिला अवैध रूप से शराब बेच रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी 25 लीटर कच्ची शराब कीमत पांच हजार रुपए की बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपिया ने अपना नाम कामनी पत्नी विक्की कंजर निवासी कंजर डेरा दबोह बताया है। इसी प्रकार रावतपुरा थाना पुलिस ने महुआ तिराहे से आरोपी विजयराम पुत्र गंगाधर बघेल उम्र 40 साल निवासी ग्राम करीला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत 3150 रुपए के बरामद किए हैं। इधर पावई थाना पुलिस ने ग्राम मिश्रनपुरा में सुनारपुरा रोड पर यात्री प्रतीक्षालय के पास से आरोपी महेश पुत्र हरिज्ञान जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम गोअरखुर्द को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब कीमत तीन हजार रुपए की बरामद की है। वहीं मेहगांव थाना पुलिस ने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर ग्राम गढी आगे यात्री प्रतीक्षालय से आरोपी प्रदीप उर्फ दीपू पुत्र हरिकिशन रावत निवासी माता वाली गली मेहगांव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 लीटर देशी कच्ची अवैध शराब कीमत 2200 रुपए की बरामद की है। असवार थाना पुलिस ने बघावली नहर की पुलिया के पास से आरोपी महिपाल सिंह पुत्र अंगद सिंह परिहार उम्र 43 साल निवासी ग्राम बघावली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 22 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 2200 रुपए की बरामद की है। अमायन थाना पुलिस ने पशु अस्पताल के सामने गहेली-अमायन रोड से आरोपी रामकुमार पुत्र मंगली विश्वकर्मा निवासी वार्ड क्र.13 शंकरपुरा मौ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। रौन थाना पुलिस ने मूरतपुरा मोड पर भरत कुशवाह के मकान के सामने से आरोपी रविन्द्र सिहं पुत्र गंगासिंह निवासी ग्राम मूरतपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत दो हजार रुपए की बरामद की है। एण्डोरी थाना पुलिस ने लोहरीपुरी की पुलिया के पास से आरोपी पिंकू बाल्मीक निवासी ग्राम लोहरीपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर प्लेन शराब कीमत 1900 रुपए की बरामद की है। बरासों थाना पुलिस ने ग्राम सिमार में पानी की टंकी के पास आम रोड से आरोपी बंटी उर्फ भरतलाल पुत्र रामकिशोर शर्मा उम्र 42 साल निवासी ग्राम सिमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा कीमत 1520 रुपए की बरामद की है।