ट्रेन से कटने से युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 16 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुसमार में रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कमल सिंह पुत्र बाबूराम जाटव उम्र 28 साल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा ने रविवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि ग्राम कुसमार में रेल्वे ट्रेक पर उसके भाई का शव कटा हुआ पडा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शरीर को एकत्रित कर पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।