पूर्व नप अध्यक्ष की भाभी का निधन

भिण्ड, 06 अक्टूबर। मौ नगर के वार्ड क्र.दो निवासी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष की भाभी मायादेवी का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। वे लगभग 60 वर्ष की थीं और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गई हैं। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में अवतार सिंह, पूर्व उप निरीक्षक उदयवीर सिंह यादव, एसआई राघवेन्द्र सिंह यादव, पत्रकार हीरासिंह यादव, तारासिंह, मर्जाद सिंह यादव, छुन्नालाल, मुरारी यादव आदि प्रमुख हैं।

शासकीय भवनों और अधिनस्थ कार्यालय में संपत्ति विरूपण की करवाई की जाए

भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने मप्र संपत्ति विरूपण अधिनियम-1994 की धारा-5 के तहत सार्वजनिक दृष्टि से आने वाली किसी संपत्ति पर लिखावट मिटाने, किसी विरूपण से मुक्त कराने या किसी चिन्ह को हटाने के लिए समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित कर कहा है कि अधिनियम के तहत अपने-अपने शासकीय कार्यालय भवनों तथा अपने अधीनस्थ कार्यालय भवनों पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की जाए। समस्त कार्यालय प्रमुख अपने शासकीय कार्यालय तथा अधीनस्थ कार्यालय भवनों पर संपत्ति विरूपण की कार्रवाई करें।