मिहोना, 06 अक्टूबर। मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जैतपुरा गुडा में खेत पर काम कर रहे कृषक सुघर सिंह राजावत पुत्र उदय नारायण सिंह राजावत उम्र 49 वर्ष को जहरीले सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी हालत खराब होने से उपचार हेतु ग्वालियर अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
डीईओ ने सहायक शिक्षक को किया निलंबित
भिण्ड। जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड ने सहायक शिक्षक शाप्रावि ग्राम जुल्लीपुरा, रौन नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव संकुल केन्द्र शा. बालक उमावि मिहोना, रौन भिण्ड के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दण्डित अपराध में चालान प्रस्तुत होने पर मप्र सिविल सेवा आचरण (नियत्रंण एवं वर्गीकरण नियम) 1966 के उपनियमों 1, 2 व 3 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नरेन्द्र श्रीवास्तव को निलंबन अवधि में मुख्यालय प्राचार्य डाइट भिण्ड नियत किया जाता है तथा निलंबन अवधि में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।