भिण्ड, 06 अक्टूबर। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र दोनियापुरा मेहगांव भवनीश दिवाकर ने कृषकों को सरसों बीज मिनीकिट का वितरण किया। एनएससी से 544 क्विंटल सरसों आरएच 725 किस्म की मिनी किट किसानों को नि:शुल्क वितरण हेतु जिले को प्राप्त हुई हैं, जिनको विकास खण्ड वार वितरित कर किसानों को वितरण कराया जा रहा है।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
भिण्ड। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा मप्र 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी, चंबल संभाग में परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन एवं संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। प्रारभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। इसके लिए संयुक्त आयुक्त (विकास) राजेन्द्र सिंह, को चबंल संभाग में संभागीय स्तर पर और जिला स्तर पर अपर कलेक्टर भिण्ड नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।