भिण्ड, 04 अक्टूबर। ऊमरी थाना इलाके के ग्राम अतरसूमा में एक युवक ने गांव के बीहड़ में स्थित एक पेड़ पर फंदा डालकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दीपक पुत्र रणधीर सिंह राजावत उम्र 37 साल निवासी ग्राम अतरसूमा द्वारा थाना पुलिस को सूचना मिली कि आलोक सिंह उम्र 29 साल पुत्र सरमन सिंह राजावत निवासी ग्राम अतरसूमा ने बुधवार को गांव के बीहड़ में रामचरण सिंह राजावत के खेत के पास स्थित एक पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है।