बुढवा मंगल पर कांक्सी सरकार पर आज होंगे कई आयोजन

हजारों श्रद्धालु करेंगे दर्शन

भिण्ड, 25 सितम्बर। बुढवा मंगल के अवसर पर कांक्सी सरकार पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। बुढवा मंगल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में कमेटी के सदस्यों ने बताया कि बुढवा मंगल के उपलक्ष्य में मंगलवार 26 सितंबर को फूल बंगला सजाकर हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। तदोपरांत सुबह छह बजे मजिस्ट्रेट हनुमानजी की महाआरती की जाएगी। उसके बाद हनुमानजी के दरबार में छप्पन भोग लगाया जाएगा। तदुपरांत बाल भोग का वितरण किया जाएगा। इसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि कांक्सी सरकार की असीम कृपा से उनके चरणों में यह विशाल कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमें आस-पास के गांव के हजारों भक्तगण शामिल होकर प्रसादी ग्रहण कर अपने जीवन को सफल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आस-पास के सभी ग्रामवासी मन्दिर परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में सहयोगी बनें, साथ ही सहयोग प्रदान करें। इस दौरान थाना प्रभारी दबोह ने बुढवा मंगल की तैयारियों को लेकर बताया कि इस अवसर पर मन्दिर पर हजारों की संख्या में श्रृद्धालु दूरदराज से आएंगे और भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे। जिसके चलते मन्दिर पर पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी।
सबके दु:ख हरते हैं कांक्सी सरकार
कांक्सी सरकार मन्दिर जिले का एक ऐसा प्राचीन रमणीक स्थल है। जहां मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के हजारों श्रृद्धालुओं को आस्था खींच लेती है। मान्यता है कि कांक्सी सरकार पर जो भी भक्त सच्चे मन से प्रार्थना करता है, हनुमानजी महाराज उसके सभी संकट दूर कर देते हैं और उसके जीवन में खुशियां भर देते हैं। यहां आने वाले भक्तों की मान्यता है कि कांक्सी सरकार के दर्शन मात्र से न्यायालयीन कार्यों में बडी राहत मिल जाती है। इसलिए कांक्सी सरकार न्यायाधीश हनुमान के नाम से भी विख्यात है।