शाम ढलते ही दंदरौआ दर्शन के लिए निकले श्रृद्धालु

आज 12 बजे से डॉक्टर हनुमान के दर्शन शुरू

भिण्ड, 25 सितम्बर। बुढवा मंगल पर दर्शन के लिए सोमवार की शाम से ही श्रृद्धालुओं का हुजूम दंदरौआ धाम की ओर डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए निकल पडा है। उधर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने मन्दिर परिसर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए है, ताकि लोगों को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो।
जानकारी देते हुए धाम के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की शाम ढलते ही मेहगांव की ओर से कई टोलियां दंदरौआ धाम की ओर रवाना हो गई हैं। भक्तगण मन्दिर पहुंचकर डॉक्टर हनुमान के दर्शन करेंगे और महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मन्दिर परिसर में फूल बंगला की सजावट पूरी हो चुकी है। उन्होंने सोमवार की रात 12 बजे से हनुमान मन्दिर के पट खोले जाकर दर्शन शुरू होने की बात कही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक मनी खत्री के निर्देश पर करीब 800 पुलिसकर्मी मन्दिर परिसर एवं आस-पास के इलाके में तैनात रहेंगे।
यातायात व्यवस्था के बारे में उन्होंने बताया कि मन्दिर पहुंचने के लिए तीन पहंच मार्ग हैं। इनमें मौ की ओर से आने वाले घमूरी, मेहगांव की ओर से आने वाले चिरौल एवं गोहद इलाके से आने वाले मडरौली की ओर से मन्दिर पहुंचेंगे। यातायात में परेशानी नहीं आए इस दृष्टि से उक्त गांवों पर ही चार पहिया वाहन रोके जाएंगे और श्रृद्धालु वहां से पैदल मन्दिर परिसर पहुंचेंगे। उधर दो पहिया वाहनों से आने वाले श्रृद्धालुओं को राहत प्रदान की गई है। हालांकि दो पहिया वाहन मन्दिर परिसर के पास नहीं पहुंचेंगे, लेकिन उन्हें कुछ दूरी पर रोक कर खेतों में पार्क करवा दिए जाने की व्यवस्था की गई है।
जगह-जगह लगे भण्डारे
दंदरौआ की ओर जाने वाले श्रृद्धालुओं ने सोमवार की शाम से ही पैदल जाना आरंभ कर दिया है। कई श्रृद्धालु रात में ही दंदरौआ पहुंच जाने की संभावना है। श्रृद्धालुओं के लिए समाजसेवियों ने चाय, नाश्ता, दूध, फलाहार, पेयजल आदि के स्टाल लगाए हैं। जहां श्रृद्धालुओं को चाय नाश्ता कराया जाएगा।