गोरमी नप अध्यक्ष ने किया जल बिहार मेले का शुभारंभ

पांच दिवस तक मेले में होंगी विभिन्न गतिविधियां

भिण्ड, 25 सितम्बर। पारंपरिक रूप से मनाया जाने वाले जल बिहार महोत्सव का नगर में शुभारंभ हो गया है। पांच दिन तक चलने वाले इस रंगारंग महोत्सव के लिए गोरमी नगर पालिका की अध्यक्षा सुषमा माहेश्वरी जाटव ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर नप सीएमओ रामप्रकाश जगनेरिया, सभी पार्षद व नागरिक उपस्थित रहे।
पारंपरिक रूप से मनाए जाने वाले जल बिहार महोत्सव के लिए सोमवार को गोरमी नगर में सोने और चांदी के डोले में विराजमान होकर कालिया मर्दन सरकार की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा गोरमी नगर के कई क्षेत्रों से होकर निकाली गई। जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया। यहां बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे। पांच दिन तक मेले में किसी न किसी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद द्वारा कराया जाएगा। जिसमें कवि सम्मेलन, धार्मिक भजन कीर्तन एवं लोक संगीत शामिल है। इस आयोजन के लिए पुलिस मुस्तेद रही। गोरमी थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और उप निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर के नेतृत्व में बल तैनात रहा।
प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान
गोरमी नगर परिषद ने नगर के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उच्च श्रेणी से उत्तीर्ण होकर गोरमी का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को परिषद ने शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गोरमी नगर के एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।