पावई माता मन्दिर सडक के लिए आगे आए कई संगठन और समाजसेवी

संत करेंगे भूमि पूजन

भिण्ड, 25 सितम्बर। अटेर विधानसभा अंतर्गत पावई माता मन्दिर की सडक निर्माण के लिए कई सामाजिक संगठन और समाजसेवी जन आगे आ रहे हैं। समाजसेवी सुनील फौजी ने बताया कि सोमवार को भूतपूर्व सैनिकों की तरफ से इंडियन वेटर्न ऑर्गेनाइजेशन के संभागीय अध्यक्ष सुरेश सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष सूबेदार मेजर शिवबहादुर सिंह भदौरिया ने भक्त मण्डल के आचार्य भोले पंडित को संगठन की तरफ से हर तरह का समर्थन देने हेतु समर्थन पत्र सौंपा।
समाजसेवी मनोज दैपुरिया ने मन्दिर प्रांगण पहुंचकर कहा कि आप सभी युवा काम शुरू करें, हम मातारानी के भक्त के तौर पर श्रमदान से लेकर हर काम करेंगे तथा संतों के सानिध्य में होने वाले भूमिपूजन में दो अक्टूबर को मौजूद रहेंगे। बिछोली सरपंच हरेन्द्र मौर्य तथा धारे भदौरिया ने कहा कि पूरी बिछोली पावई माता की सेवा में दो अक्टूबर को संत कमलदास महाराज, संत प्रेमानंद जी चामुण्डा, संत दिगंबर राघवगिरी महाराज, संत हरिनिवास महाराज चिलोंगा, प्रथुवन महाराज आदि संतों के सानिध्य में होने वाले भूमिपूजन में हजारों भक्त मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर जय मां पावई वाली भक्त मण्डल ग्रुप के कई सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि सरकार बिल्कुल नहीं सुन रही है, इसलिए हमें खुद सडक डालने पर मजबूर होना पड रहा है, प्रशासन को भी हम सडक निर्माण को लेकर सूचित कर रहे हैं, हमें उम्मीद है कि सरकार रोड डाल नहीं रही है तो कम से कम अडंगा नहीं डालेगी, हमें विधिवत अनुमति मिल जाएगी।