जर्जर केबिलों को बदलने वार्ड पार्षद ने सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 25 सितम्बर। शहर के वार्ड क्र.35 में जर्जर हो चुकी एलटी लाइन एवं ट्रांसफार्मर की खराब हो चुकी केबिलों को बदलने के लिए वार्ड की पार्षद रैनू अमित चौधरी ने सोमवार को वार्ड के नागरिकों के साथ विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर उप महाप्रबंधक मप्र मक्षेविवकं भिण्ड को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि वार्ड क्र.35 के सेवानगर, मधुवन कॉलोनी, जोशी नगर, रामकृष्ण नगर, सरस्वती नगर, स्वतंत्र नगर, जमुना नगर के लगभग 12 ट्रांसफार्मर की खराब केबिलों तथा 20-22 खंबो की एलटी लाइनें जर्जर हो चुकी हैं। जिन्हें शीघ्र बदलवा कर वार्डवासियों को हो रही असुविधा से निजात दिलाई जाए। ज्ञापन देने वालों में अमित चौधरी, मुलायम यादव, सोनू यादव, अभिषेक यादव, गोलू यादव, अमित यादव, सत्येंद्र सिंह भदौरिया, गोल्डी शिवहरे, हरेन्द्र भदौरिया, गौतम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।