स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की हरिद्वार में बैठक आयोजित

हरिद्वार, 21 सितम्बर। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 16-17 सितंबर को अटल विहारी वाजपेयी राजकीय सभागार हरिद्वार में आयोजित की गई। जो एनीमेंट कमेटी के सदस्य एवं स्वतंत्रता सेनानी आनंद सिंह बिष्ट की अध्यक्षता एवं स्वतंत्रता सेनानी लेखराज, स्वतंत्रता सेनानी अवतार सिंह की उपस्थिति में, राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी के सानिध्य में संपन्न हुई।

बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, छत्तीसगढ, झारखण्ड, बिहार, बंगाल, हिमाचल आदि प्रांतों के सदस्यों ने सहभागिता की। जिसमें सभी सदस्यों का पगडी, माला, अशोक स्तंभ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीना स्वागत सम्मान किया गया। सभी परिजनों के ठहरने भोजन आदि की बहुत ही शानदार व्यवस्था, जगह-जगह सम्मान और हरिद्वार भ्रमण शासन स्तर पर कराए जाने से सभी परिजन अभिभूत हो गए। बैठक समाप्ति के बाद यूनियन भवन में माला गंगाजली भेंट कर सम्मान किया गया। उसके बाद शहीद जगदीश वत्स पार्क में कांग्रेस पार्टी द्वारा सम्मानित किया गया। शहीद स्तंभ में व्यापार मण्डल द्वारा, सायंकाल हर की पौढी पर मां गंगा की आरती में प्रथम पंक्ति में बैठने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा की आरती के बाद गंगा सेवा समिति द्वारा उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार एवं गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा पटका पहना कर मां गंगा के प्रसाद के रूप में मिष्ठान और गंगाजली भेंट करके सम्मानित किया गया।

उसके पूर्व 15 सितंबर को देहरादून के सेनानी परिजन अवधेश पंत के पिता नीलांबर दत्त पंत की जन्म शताब्दी समारोह में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा शॉल, टोपी, स्मृति चिन्ह, स्वतंत्रता सेनानी की नाम पट्टिका, जूट के थैले में ससम्मान भेंट करके सभी परिजनों को सम्मानित किया गया। हरिद्वार प्रवास के बाद 18 सितंबर को मुरादाबाद के सेनानी भवन में महान स्वतंत्रता सेनानी रामअवतार दीक्षित की जन्म शताब्दी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जहां सेनानी पुत्रों अचल दीक्षित, धवल दीक्षित, प्रवल दीक्षित, मनोवल दीक्षित, इशरत उल्ला खां एवं अन्य साथियों द्वारा शॉल, माला, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन सभी आयोजनों में स्वतंत्रता सेनानी/ उत्तराधिकारी संगठन मप्र से प्रदेश अध्यक्ष अजय सीतलानी, रजनी सीतलानी, इंदौर से पूर्व जेल अधीक्षक अनिल कुमार सिंह परिहार, सतना से अरुण प्रताप सिंह, ग्वालियर से राकेश चौरसिया, फूफ भिण्ड से अशोक सोनी ‘निडर’ शामिल हुए।