भिण्ड, 19 सितम्बर। भारत सरकार की योजना पोषण अभियान ‘राष्ट्रीय पोषण मिशन’ द्वारा सितंबर माह को पोषण माह जनआंदोलन कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है। जिसमें जिला भिण्ड में भी पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर स्थानीय निकाय व आंगनबाडी केन्द्र स्तर पर पोषण जागरुकता को जनआंदोलन का स्वरूप देने के लिए निरंतर जागरुकता गतिविधियां चल रही हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एव बाल विकास विभाग संजय कुमार जैन के मार्गदर्शन मे पोषण रैली, प्रभात फेरी व पौष्टिक पोषण प्रसाद वितरण किया जाता है।
महिला एवं बाल विकास विभाग भिण्ड के जिला समन्वयक रोहित शर्मा ने बताया कि अभी तक नियमित गतिविधि के अलावा स्वसहायता समूह द्वारा पौधारोपण व विशेष पौष्टिक बाल भोज के आयोजन किए जा रहे हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा से पोषण माह (जन आंदोलन) पोर्टल पर एंट्री हो सके और जिला भिण्ड टॉप लिस्ट में नाम अंकित कर सके। भिण्ड जिले में अभी तक पांच लाख 11 हजार 11 एंट्री हो चुकी हैं। सभी परियोजना स्तर के स्थानीय निकाय व आंगनबाडी केन्द्र स्तर से एंट्री पर निरतर कार्य जारी है। छटवां राष्ट्रीय पोषण माह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। इस बार इसका मुख्य उद्देश्य महिला और स्वास्थ्य और बच्चा और शिक्षा पर केन्द्रित है। इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी ग्राम पंचायतों तक पोषण और स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरुक करना है। पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य कुपोषण की समस्या पर प्राथमिकता के आधार पर काबू पाना है। इसलिए सरकार ने पोषण 2.0 के तहत पोषक तत्व, वितरण, पहुंच व परिणाम को सुदृढ बनाने व स्वास्थ्य, कल्याण व रोग व कुपोषण के प्रतिरोध की क्षमता बढाने पर ध्यान केन्द्रित किया है।
राष्ट्रीय पोषण माह 2023 के तहत ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की है। जिनका उद्देश्य आमजन के बीच पोषण को लेकर जागरुकता पैदा करना है। इसके अतिरिक्त गर्भवती व शिशुओं को दूध पिलाने वाली माताओं की पहचान कर उन तक भी पहुंचने की तैयारी है। जिले में समग्र पोषण अभियान के लिए प्रधानमंत्री की व्यापक योजना शुरू की गई है, जिसे राष्ट्रीय पोषण मिशन के रूप में भी जाना जाता है, सरकार का प्रमुख कार्यक्रम छह साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करना है। सितंबर के महीने में प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले पोषण अभियान का उद्देश्य कुपोषण की चुनौती का समाधान करना है। इस वर्ष भारत छटवां राष्ट्रीय पोषण माह मना रही है। अच्छे पोषण और इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का संदेश हर नुक्कड तक पहुंचाने के लिए सितंबर माह में विभिन्न गतिविधियां की जा रही है, जिसमें गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं, छह साल से कम उम्र के बच्चों और किशोरों, लडकियों पर स्वस्थ भारत की दृष्टि को साकार करने के लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सुपोषण माह कार्यक्रम आंगनबाडी केन्द्र सोनी क्र.तीन में पोषण मटका, मोटे अनाज, टेक होम राशन, गर्म पका भोजन के बारे में उपस्थित सभी हितग्राहियों को खान-पान की विस्तार से समझाइस दी गई। कार्यक्रम के दौरान सभी को सुपोषण दिवस की शपथ दिलाई।