निर्भीक व स्वच्छ मतदान करने का लिया संकल्प
भिण्ड, 19 सितम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने स्वीप गतिविधि के तहत जिला अंतर्गत मतदाताओं को जागरुक करने हेतु जनपद कार्यालय गोहद में हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएम गोहद अंकुर गुप्ता, स्वीप नोडल एवं महिला बाल विकास अधिकारी संजय कुमार जैन ने भी हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर कर मतदान का संकल्प दिलाया। हस्ताक्षर अभियान में लोगों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। मतदाताओं ने मतदान करने के लिए संकल्प लेकर हस्ताक्षर किए।