निर्वाचन कार्य संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ करें : कलेक्टर

सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित

भिण्ड, 19 सितम्बर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र गोहद के सेक्टर तथा पुलिस सेक्टर अधिकारियों की संयुक्त बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनपद पंचायत कार्यालय गोहद में आयोजित की गई।
कलेक्टर श्रीवास्तव ने सेक्टर अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि निर्वाचन कार्य संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं सजगता के साथ किया जाना है। संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र पर विशेष ध्यान दिया जाना है। निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर पेयजल, रैम्प, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं को चेक कर लिया जाए। किसी मतदान केन्द्र में टूट-फूट, मरम्मत या अन्य कार्य कराने की जरूरत हो तो करा लिया जाए।