280 बैग डीएपी उर्वरक का अवैध परिवहन करते हुए केंटर बरामद

गोदाम प्रभारी पर करवाई और डीएमओ मार्कफेड को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

भिण्ड, 19 सितम्बर। कृषि विभाग भिण्ड ने जामना स्थित उर्वरक गोदाम से सुरपुरा जा रहे एक आयशर केंटर क्र. एम.पी.07 जी.ए.9927 में 280 बैग डीएपी जाने की सूचना प्राप्त होने पर सोमवार की रात्रि में सिटी कोतवाली के सामने इन्दिरा गांधी चौराहे पर वाहन को रोककर उर्वरक से संबंधित दस्तावेज मांगे, लेकिन चालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। जिसकी सूचना पर तत्काल कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने अवैध परिवहन का प्रकरण बनाने के निर्देश दिए।
उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा ने बताया कि सोमवार की शाम को डीएमओ गोदाम से वितरण बंद रखा था, उसके बाद रात में लगभग आठ बजे डीएमओ गोदाम से उर्वरक ले जाना गोदाम प्रभारी की संलिप्तता हो सकती है। कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने गोदाम प्रभारी पर कार्रवाई और डीएमओ मार्कफेड अमित गुप्ता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु उप संचालक कृषि को निर्देश दिए तथा सख्ती से उर्वरक का अवैध व्यापार करने वालों पर कार्रवाई करने हेतु कहा। साथ ही पैक्स में प्रदाय उर्वरक का एक और भौतिक सत्यापन के निर्देश जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने डीएमओ और विपणन के नगद विक्रय केन्द्रों पर निगरानी रखने हेतु निर्देश दिए हैं।