बाईक की टक्कर से युवक घायल, मामला दर्ज

भिण्ड, 30 अगस्त। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत दबोह-नदीगांव रोड पर बाईक सवार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजू यादव पुत्र अमर सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम वीसनपुरा ने पुलिस को बताया गत सोमवार को वह कहीं जा रहा था, तभी दबोह-नदीगांव रोड पर जगत सिंह बघेल के खेत के पास प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. यू.पी.93 बी.डब्ल्यू.9962 के चालाक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।