लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण तत्काल कराएं : कलेक्टर

जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 28 अगस्त। जिला पेंशन फोरम समिति की बैठक कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कार्यालय प्रमुखों को लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण तत्काल कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। साथ ही बैंक में पेंशनरों को पेंशन भुगतान से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु एलडीएम भिण्ड को निर्देशित किया। बैठक में जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी एचएन मिश्रा, सहायक पेंशन अधिकारी गौरव सिंह कुशवाह, दिनेश कुमार ओझा एवं पेंशनर एसोसियेशन के पदाधिकारी व जिले के संबंधित समस्त कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।