गोहद प्रवास के दौरान उप्र के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने ली प्रेसवार्ता
भिण्ड, 27 अगस्त। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व द्वारा कार्यकर्ताओं में समनवय स्थापित करने कानपुर से गोहद पहुंचे प्रवासी विधायक सुरेन्द्र मैथानी सिंचाई विभाग विश्राम गृह पर पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने गोहद आने का उद्देश्य व विधानसभा भ्रमण के उपरांत प्राप्त जानकारी साझा की।
इस दौरान विधायक मैथानी ने बताया कि मुझे पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी मिली उसके अनुसार मैंने क्षेत्र का भ्रमण किया, जिसमें की बुजुर्गों ने बताया कि भाजपा के पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य ने क्षेत्र को कई सौगातें दीं, जिसमें 100 विस्तरीय अस्पताल, सैनिक स्कूल, जल आवर्धन योजना, फोर लेन सडक, किले का जीर्णोद्धार, महापुरुषों की मूर्तियां, सीसीटीवी कैमरे, नगर पालिका का नवीन भवन, मौ, गोहद, झांकरी में नवीन थाना भवन, परीक्षा गांव तक सीसी रोड, गांवों को सडक से जोडना, सीएम राइज स्कूल का भवन निर्माण सहित कई कार्य क्षेत्र में देखने को मिले। उन्होंने कहा कि जब मैंने लालसिंह आर्य से चर्चा की तो उन्होंने स्वीकार किया कि मप्र सरकार में मंत्री बनने के बाद क्षेत्र की जनता से कुछ दूरियां बन गई थीं, जिसका खामियाजा मुझे भुगतना पडा। हालांकि कुछ जगह से विरोध उठ रहे हैं, जिसमें मौ क्षेत्र के रूपाबाई गांव में पिछले दिनों कुशवाहा समाज ने विरोध किया था, जहां समाज के लोगों की जब बैठक की गई तो उन्होंने सहज स्वीकार करते हुए लालसिंह आर्य के पक्ष में वोट करने की बात मान ली।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने कहा कि जब हमने क्षेत्र में भ्रमण किया तो पाया कि कुछ लोग प्रत्याशी को वोट कर रहे हैं, कुछ कमल को वोट कर रहे हैं, कुछ सरकार की योजनाओं को, कुछ मुख्यमंत्री को एवं कुछ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं हिन्दुत्वबाद को वोट कर रहे हैं, जिससे भाजपा अच्छे मतों से विजयी होगी। प्रेस वार्ता में चितौरा मण्डल अध्यक्ष रवि शर्मा, महामंत्री आशीष शर्मा, मीडिया प्रभारी सौरभ पाण्डेय, ललित अग्रवाल, आकाश सोनी उपस्थित रहे।