पर्यावरण के लिए पेश कर रहे अनूठी मिसाल
भिण्ड, 27 अगस्त। नवजीवन संस्कार सेवा समिति द्वारा बेटा पैदा होने पर 11 और बेटी के जन्म पर 21 पौधे लगाने का सिलसिला पिछले तीन साल से लगातार चलाया जा रहा है। 211 सदस्यी संगठन के प्रत्येक सदस्य ने बेटा या बेटी के जन्म पर 11 तथा 21 पौधे लगाने का संकल्प लिया है। यदि बेटा होता है तो 11 पौधे लगाने का खर्चा बेटे के पिताजी के द्वारा किया जाता है और यदि बेटी होती है तो 21 पौधे लगाने का खर्चा ग्रुप के सदस्य मुन्नालाल भारद्वाज देते हैं। इसी क्रम में संगठन के सदस्य नीरज पटेल को पुत्री रत्न प्राप्त होने के अवसर पर शासकीय विद्यालय ग्राम बबेडी में अमरूद, गुडहल, सत्पर्णी, अशोक, अर्जुन, बेलपत्र के 21 पौधे लगाए गए एवं ग्रुप के दूसरे सदस्य आरक्षक राजेन्द्र के बेटी जन्मोत्सव पर गालव ऋषि मन्दिर बिजपुरी प्रांगण में गुडहल, अशोक, सहतूत, सत्पर्णी, अमरूद, स्नेक प्लांट के 21 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य मुन्नालाल भारद्वाज, दिनेश दीक्षित, श्याम बिहारी, विनायकराम, रामकुमार बाबा, शैलेन्द्र, संस्कार चौहान, सुभेन्द्र, अवध कुमारी, मिथलेश, आरक्षक ज्योति तोमर, शीलू, आलोक, प्रांशु, राजपाल, वीरप्रताप, श्याम सिंह, संजय उपस्थित थे।