गबन प्रमाणित होने पर 1.39 लाख की बसूली की कार्रवाई शुरू

सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत महापुर की शिकायत की कराई जांच

भिण्ड, 27 अगस्त। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत महापुर के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच करने हेतु समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा जांच में राशि के गबन की पुष्टि होने पर वसूली की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
जिला पंचायत सीईओ मनोज कुमार सरियाम द्वारा गठित समिति में प्रभारी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग भिण्ड आरएल शर्मा, सहायक यंत्री जनपद पंचायत अटेर हरेन्द्र सिंह यादव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत अटेर प्रमोद सिंह तोमर को समिति में नियुक्त किया गया था। साथ ही समिति को शिकायत की जांच कर अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देश दिए गए थे। समिति द्वारा शिकायत में उल्लेखित बिन्दु अनुसार की गई जांच में मौके पर जाकर कार्यों एवं रिकार्ड का अवलोकन किया गया, जिसमें रुपयों का गबन किया जाना प्रमाणित होने से 1.39 लाख की बसूली निकाली गई है। सीईओ मनोज कुमार सरियाम द्वारा बसूली की कार्रवाई कराई जा रही है।