आपसी मतभेदों को दूर कर मन में प्रेम पैदा करना ही स्नेह यात्रा का पवित्र उद्देश्य : स्वामी वेदतत्वानंद महाराज

रौन विकास खण्ड के 20 ग्रामों में होकर भिण्ड पहुंची स्नेह यात्रा

भिण्ड, 19 अगस्त। यदि हमें स्नेह यात्रा को सफल बनाना है तो आपसी मतभेदों को तिलांजलि देनी होगी, तभी सही मायने में इस यात्रा की सार्थकता होगी। इसलिए आप सभी सारे द्वेष, विद्वेष और कटुता को भुलाकर आपस में स्नेह का मार्ग प्रशस्त करें। मप्र शासन की यही मंशा है। यह बात आचार्य शंकर न्यास पीठ से पधारे स्वामी वेदतत्वानंद महाराज ने कही। वे जिले में चौथे दिन रौन विकास खण्ड में संचालित स्नेह यात्रा में बोल रहे थे।
रौन स्तिथ मेहदवा मन्दिर प्रांगण में स्वामीजी ने कहा कि मप्र शासन द्वारा निकाली जा रही स्नेह यात्रा में आप सभी लोग इसकी मूल अवधारणा को समझकर कार्य करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों में प्रेम भाव का संदेश जा सके। आज इस ग्राम में आकर मैं अविभूत हूं। हमने सुना है इस ग्राम से 400 शिक्षक निकले हैं, यह अपने आप में अभिवूत करने वाला है। महाराज ने संस्कृत स्कूल का निरीक्षण किया और बच्चों से चर्चा की। शासन की इस यात्रा का उद्देश्य पूर्ण हो जाएगा।

यह यात्रा प्रत्येक दिन लगभग 10 वंचित ग्रामों से निकल रही है। भिण्ड जिले के रौन विकास खण्ड में स्नेह यात्रा निरंतर है, इस दौरान तीसरे दिन यात्रा जब लहार से आरंभ हुई। जनपद कार्यालय लहार में सीईओ अखिलेश शर्मा ने स्वागत किया, इसके बाद बिरखडी में स्वागत हुआ। ग्राम नौधा में संवाद, ग्राम गौरई, रौन नगर, चनावली में लघु संवाद, ग्राम मेहदवा, इंदुर्खी में संवाद उपरांत ग्राम ररूआ नं.एक में दोपहर भोज हुआ। ग्राम मानगढ, परसाला, बघेली बहादुर पुरा और मेहदा में स्वागत होते हुए यात्रा भिण्ड में पहुंची। यात्रा के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह है। स्वामीजी द्वारा समस्त ग्रामों में ग्रामवासियों को आपसी प्रेम, सहयोग, स्नेह साथ ही जातिपांति, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, छूआछूत इन सबसे ऊपर उठकर सभी को सामूहिक रूप से समाज में सामूहिकता से रहने का संदेश दिया जा रहा है। इस यात्रा में प्रयाग से पधारे स्वामी सुरेश गिरी नागा महाराज का आशीर्वाद भी लोगों को प्राप्त हो रहा है।
ज्ञातव्य है उक्त यात्रा में प्रमुख संत के रूप में आदिगुरु शंकर न्यास पीठ के दशनामी पीठ के संत स्वामी वेदतत्वानंद महाराज (राजकीय अतिथि) का मार्गदर्शन जनमानस को प्राप्त हो रहा है। यात्रा में जिला प्रशासन के साथ-साथ गायत्री परिवार, पतंजलि, रामचंद्र मिशन, अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, विकास खण्ड समन्वयक सुनील कुमार चतुर्वेदी तथा विकास खण्ड लहार के समस्त मेंटर, समस्त सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।