समरसता की पहली सीढ़ी है स्नेह : स्वामी वेदतत्वानंद

स्नेह यात्रा जिले के रौन विकास खण्ड में पहुंची, हुआ भव्य स्वागत

भिण्ड, 18 अगस्त। यदि हमें सामाजिक समरसता लानी है तो एक दूसरे को स्नेह करना होगा। सारे भेदभाव भुलाकर स्नेह ही एकमात्र मंत्र है जिसके माध्यम से हम एक संगठित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इसलिए आप सभी सारे द्वेष, विद्वेष और कटुता को भुलाकर आपस में स्नेह का मार्ग प्रशस्त करें, मप्र शासन की यही मंशा है। यह बात आचार्य शंकर न्यास पीठ से पधारे स्वामी वेदतत्वानंद महाराज ने कही। संत जिले में तीसरे दिन रौन विकास खण्ड में संचालित स्नेह यात्रा में संदेश दे रहे थे।
उन्होंने नगर परिषद मिहोना स्थित सेवा बस्ती के मन्दिर प्रांगण में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि मप्र शासन द्वारा निकाली जा रही स्नेह यात्रा में आप सभी लोग इसकी मूल अवधारणा को समझकर कार्य करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों में प्रेम भाव का संदेश जा सके, आज इस सेवा बस्ती में आकर मैं अविभूत हूं। यदि हम आपस में दुश्मनी बैर और भेदभाव को भुला देंगे तो शासन की इस यात्रा का उद्देश्य पूर्ण हो जाएगा।
भिण्ड जिले के रौन विकास खण्ड में स्नेह यात्रा के तीसरे दिन यात्रा लहार से आरंभ हुई। लपवाहा और ररी, शिकारपुरा में स्वागत होते हुए यात्रा रौन विकास खण्ड के मिहोना में जन संवाद हुआ। तदुपरांत चांदोख, असनेहट में स्वागत एवं जैतपुरा में संवाद, गुढ़ा में स्वागत हुआ। यात्रा का दोपहर सुरघान में भोजन और विश्राम हुआ। तदुपरांत यात्रा मछण्ड, इमलाहा, बौनापुरा, बगियापुरा, इमरैला में पहुंची तथा रात्रि विश्राम और भोजन पचोखरा में हुआ। यात्रा के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह है। स्वामी द्वारा समस्त ग्रामों में ग्रामवासियों को आपसी प्रेम, सहयोग, स्नेह साथ ही जाति-पाति, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, छूआछूत आदि से ऊपर उठकर सभी को सामूहिक रूप से समाज में सामूहिकता से रहने का संदेश दिया गया। इस यात्रा में प्रयाग से पधारे स्वामी सुरेश गिरी नागा महाराज का आशीर्वाद भी लोगों को प्राप्त हुआ। यात्रा में प्रमुख संत के रूप में आदिगुरु शंकर न्यास पीठ के दशनामी पीठ के संत स्वामी वेदतत्वानंद महाराज राजकीय अतिथि का मार्गदर्शन जनमानस को प्राप्त हुआ। यात्रा में जिला प्रशासन के साथ गायत्री परिवार, पतंजलि, रामचंद्र मिशन, अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, विकास खण्ड समन्वयक सुनील कुमार चतुर्वेदी तथा विकास खण्ड लहार के समस्त मेंटर, समस्त सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही।