भिण्ड, 18 अगस्त। भारत विकास परिषद गोहद की नवीन कार्यकारिणी द्वारा माह में दो दिन शा. अस्पताल गोहद में खिचडी वितरण करने का संकल्प दायित्व ग्रहण के अवसर पर लिया गया था। जिसके तहत भाविप के पदाधिकारियों ने शासकीय अस्पताल गोहद में खिचडी का वितरण किया। उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद द्वारा सेवा संकल्प संस्कार की भावना को चरितार्थ करते हुए मानव हित में कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बदन सिंह तोमर, सतीश मिश्रा, संजय झा, प्रेमनारायण माहोर, विवेक बंसल, राहुल खुरासिया, सौरभ गुप्ता, ब्रजभूषण मिश्र, पटेल तोमर, राम बंसल, विनोद दुबे, बंटी राइन आदि उपस्थित थे।