भिण्ड, 18 अगस्त। दबोह नगर में नायब तहसीलदार का विदाई समारोह भव्य रूप से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय निवासियों की ओर से उनको घोडे पर बैठाकर डीजे और गाजे-बाजों के साथ विदाई दी गई।
नायब तहसीलदार अमित दुबे विगत लगभग चार वर्षों से भिण्ड जिले में अपनी सेवाएं दे रहे थे, विगत 26 जुलाई को उनका तबादला शिवपुरी कर दिया गया था। इस दौरान दबोह नगर के मंगलम गार्डन में गुरुवार की देर शाम उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह के दौरान स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद नायब तहसीलदार को घोडे पर बैठाकर विदाई दी। इस दौरान समाजसेवी नरेश उदैनिया ने नायाब तहसीलदार के कार्यकाल की प्रशंसा की। इस मौके पर नायाब तहसीलदार दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया। विदाई समारोह में दबोह थाना प्रभारी देवेन्द्र राठौर, अजीत दुबे, अरुण गुर्जर, नेता वमनपुरा, मयंक उदैनिया, हरिशचन्द्र पाण्डेय, अर्पित गुप्ता, सुधांशु मुद्गल, मोहित गोस्वामी, अजय त्रिपाठी, दिलीप चौधरी, आकाश कैन, अनुज गुर्जर, प्रफुल्ल दुबे, दिलीप कौरव, राजकुमार पटेल सहित आदि मौजूद रहे।