गोहद में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित

भिण्ड, 18 अगस्त। नगर पालिका प्रांगण गोहद में दीक्षा वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गोहद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लालसिह आर्य उपस्थित थे। यहां शंभू शेखर, सुमित ओरछा, रुचि चतुर्वेदी, हिमांशु बबंडर, मुन्ना बैटरी, मनवीर मधुर ने श्रंगार रस, हास्य रस, वीर रस की कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
नगर पालिका प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सम्मेलन का शुभारंभ गोहद विधानसभा भाजपा प्रत्याशी लालसिंह आर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यहां सर्वप्रथम मुन्ना बैटरी ने वर्तमान समय के युवा की सोच को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। कवियित्री रुचि चतुर्वेदी ने अयोध्या राम मन्दिर के निर्माण व शुभारंभ को सुंदर शब्दों को बेहतर रूप से प्रस्तुत किया। सुमित ओरछा ने वीर रस का कविता पाठ कर श्रोताओं जोश भर दिया। शंभू शेखर ने ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। हिमांशु बबंडर ने पुरुषों की व्यथा को प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालिया बटोरीं।