भिण्ड, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मेहगांव नगर परिषद अध्यक्ष कंचन पिंटू राठौर ने देश के महापुरुषों को याद करते हुए माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात मंच से स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए समस्त नगर वासियों का अभिवादन कर नगर में हो रहे और होने जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. भारत सिंह भदौरिया ने नगर एवं क्षेत्र वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और नगर में विकास कार्यों को और बेहतर करने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षदों को जनहित में कार्य कर अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अवसर मिला है तो नगर के लोगों के बीच जनसेवक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाएं। उन्होंने कहा कि जरूरत पडने पर वे हर समय नगर के विकास के लिए वे सहयोगशील रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज शर्मा सहित सभी पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।