समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने की नगर परिषद की घेराबंदी

कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 16 अगस्त। मौ नगर की जन समस्याओं को लेकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रैली निकालकर नगर परिषद क घेराव कर कलेक्टर के नाम तहसीलदार मौ को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर जिला महामंत्री राजीव कौशिक ने कहा कि नगर में पांच वर्ष से सडके खुदी पडी हैं, सीएमओ यदि सडकों की मरम्मत नहीं करा सकते है तो यहां से ट्रांसफर करा लीजिए, हम उन्हें यहां चैन से बैठने नहीं देंगे। उन्होंने नगर की साफ सफाई को लेकर खुदी पडी सडक अवैध रास्तों खुलवाए जाने एवं अवैध वसूली, नगर में सीसीटीवी कैमरे, सब्जी मण्डी को नवीन दुकान लगवाए जान, नगर हितेषी तमाम समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से प्रस्तुत किया।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष मौ प्रदीप यादव, पूर्व मण्डी उपाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस महामंत्री राजीव कौशिक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. रणवीर सिंह, देवाशीष जरिया, संजीव सिंह यादव, पार्षद पति धर्मेन्द बाबा, गोहद ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर, गोहद नपा अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर, केशव देसाई, रेखा बसेडिया, रामजी गुर्जर, सुजान सिंह, महेश कौशल, सोनपाल यादव, पार्षद जागेश सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मौ रामौतार शिवहरे, मनोहर सिंह गौर, रवि कुशवाह, दिनेश राठौर, आलोक मिश्रा, विक्की यादव, इकबाल खान, इरशाद खान, समीर खान, मनोज गोयल, सुरजीत यादव, उमेश यादव, राजा खान, हिकमत्त खान, पप्पू भास्कर, मनीष बोहरे, अजय यादव सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।