भिण्ड, 16 अगस्त। नगरीय निकाय क्षेत्र भिण्ड के वार्ड क्र.35 में बुधवार को 76.69 लाख के विकास कार्यों का विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया।
वार्ड क्र.5 में माता मन्दिर से राजेश यादव के मकान एवं जितेन्द्र यादव वाली गली कमलेश से रवि के मकान तक 16.92 लाख से सडक बनेगी तथा केप्टन यादव के मुकेश यादव के मकान तक 15.26 लाख की राशि से सीसी रोड बनकर तैयार होगी। वहीं सरस्वती नगर में संतोष शर्मा से रूपेन्द्र सिंह के मकान तक 26.80 तथा गोलू यादव के मकान से चन्द्रेल के मकान तक 17.71 लाख की सीसी सडकों का लोकार्पण किया गया। इस प्रकार वार्ड क्र.35 में कुल 76.69 लाख के विकास कार्यों की सौगात दी गई।
इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि शहर सहित ग्रामीण अंचल में सुविधा, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है, चहूंमुखी विकास हो रहा है। पार्टीजनों से सरकारी जनकल्याण योजनाओं का लाभ हर पात्र को दिलाने का प्रयास किए जा रहे हैं। हमारी पार्टी का ध्येय भी अंतिम छोर को व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है।
भूमिपूजन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीक, नगर पालिका उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, वार्ड पार्षद अमित चौधरी, भूरे यादव, रामाधार तोमर, मनीष पुरोहित, मनोज जैन, दशरथ भदौरिया, गोलू सोनी, राहुल जैन, शैलेन्द्र रितोरिया, स्वर्ण सिंह तोमर, सुरेश चौहान, सतेन्द्र भदौरिया, जितेन्द्र यादव, सालिंगराम जोशी, हीरू तोमर, सुरेन्द्र यादव, गोलू यादव, छोटे यादव, अरविन्द तोमर, राजू जोशी, आशुतोष शर्मा नंदू, अजय यादव, अभिषेक यादव, राजवीर यादव, सोनू यादव, राजेश यादव, नारायण शिवहरे, मुकेश शिवहरे, रामदास शिवहरे, ध्रुव यादव कमई सहित मातृशक्ति मौजूद रहीं।