किशोरी क्लब ने गौरी सरोवर पर मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

भिण्ड, 16 अगस्त। गौरी सरोवर पर स्थित किशोरी बोट क्लब में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि आईएएस शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दानवीर दीक्षित ने की। वॉटर स्पोट्र्स के खिलाडी बालक बालिकाओं के साथ अतिथियों ने ड्रैगन वोट चलकर उनका मनोबल बढाया तिरंगा के साथ-देश भक्ति के रंग में कोच निश्चल के दिशा निर्देशन में सभी ने स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम में व्यवसाई अरुण गुप्ता, बोट क्लब संरक्षक राधेगोपाल यादव, कयाकिंग कैनोइंग सचिव डॉ. योगेन्द्र यादव, गगन शर्मा, राहुल यादव उर्फ भूरे, जयदीप सिंह, कुलदीप शर्मा, खेल प्रशिक्षक ब्रजवाला यादव और योगिता यादव के साथ-साथ कई गणमान्य लोग और किशोरी पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ, बालक-बालिका सहित उपस्थित थे। किशोरी पब्लिक स्कूल में पूर्व पार्षद एवं संस्था उपाध्यक्ष स्मृता देवी ने ध्वजारोहण किया।