मालनपुर ने गंदगी को जड से खत्म करने का लिया संकल्प

भिण्ड, 28 जुलाई। आईईसी गतिविधियों के तहत शुक्रवार को नगर परिषद मालनपुर के संयुक्त तत्वावधान में कार्य कर रही गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड की सहयोगी संस्था फीडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वार्ड क्र.14 में शामावि के पास में स्थित कूडा पडाव स्थल का सौंदर्यीकरण कराया गया। जिसमें वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रॉकी जैन एवं वहां रह रहे आस-पास के लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और कूडा पडाव स्थल को साफ करवाकर सौंदर्यीकरण, पौधरोपण में भाग लिया और ‘जय स्वच्छता’ के नारे के साथ सभी वार्ड वासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए गंदगी को जड से खत्म करने के लिए संकल्प लिया और शहर को जीरो ओपन वेस्ट बनाने हेतु प्रेरित किया।