भिण्ड, 28 जुलाई। नगर परिषद मालनपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में नगर कांग्रेस मालनपुर ने नगर परिषद कार्यालय धरना प्रर्दशन कर नायव तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव को थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव के समक्ष ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि नगर परिषद द्वारा जनता के हित की मांग भ्रष्टाचार से रहित पूरी नहीं की गई तो नगर परिषद में तालाबंदी की जाएगी। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा के परिषद में बैठे भ्रष्ट कर्मचारियों की जांच कर तत्काल प्रभाव से उन्हें हटाना अत्यावश्यक है, सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन गरीबों के लिए घोषणा की जा रही है, परंतु धरातल में गरीबों से बगैर लेन-देन किए कोई काम नहीं हो रहा है, चाहे वृद्धा पेंशन योजना हो, गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वालों की खाद्यान्न पर्ची हो। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना को भी भ्रष्टाचार की सीमा में लाकर खडा कर दिया है, आवास योजना की किस्त भी नहीं दी जा रही है। कन्या विवाह योजना के 15 माह बाद भी उनके परिजनों को राशि नहीं दी गई है। मालनपुर नगर में हो रहे निर्माण कार्य कमीशन की भेंट चढ़ गए हैं, जिससे घटिया निर्माण कराया जा रहा है। इन सभी बिन्दुओं की जांच करें और दोषियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई कर अच्छे कर्मचारियों को कलंक से बचाएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए, रुपयों का दुरुपयोग हो रहा है, इस पर अंकुश लगे।
इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता हनुमान चौराहे पर एकत्रित हुए और वहां जुलूस निकालकर मेन रोड होते हुए नगर परिषद कार्यालय मालनपुर पहुंचे। जहां पर उपस्थित पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं को कार्यालय के गेट पर रोक लिया। जहां पूर्व से मौजूद नायव तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को कार्यालय के अंदर नहीं जाने दिया। जिस पर थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष सिंह गुर्जर से नोक-झोंक हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ता अंदर जाने पर अडे रहे। जब थाना प्रभारी ने अंदर नहीं जाने दिया तो गेट के सामने सभी कांग्रेस कार्यकर्ता बैठ गए। यह सिलसिला आधा घण्टे चलता रहा। अधिकारियों ने 15 दिन के अन्दर समस्याओं को हल कराने का आश्वासन देकर ज्ञापन लिया।
ज्ञापन देने वालों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष सिंह गुर्जर, मालनपुर ब्लॉक अध्यक्ष संग्राम सिंह तोमर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राधाकृष्ण कुशवाह, केशव देसाई, सत्येन्द्र सिंह तोमर, पिछडा वर्ग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मालनपुर रामनरेश सिंह उर्फ पप्पू गुर्जर, कुंदन सिंह तोमर डॉ. परमाल सिंह तोमर, राजीव कौशल, केदार कौशल, डॉ. धर्मवीर दिनकर, राजेन्द्र परिहार, साहिल खान, गब्बर सिंह गुर्जर, धीरज गुर्जर, पुलंदर सिंह कुशवाह, पूरन प्रजापति, शौकत खान, सेलू सिंगर, रामदुलारे बघेल सहित आधा सैकडा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा के सक्षम आधा दर्जन भाजपा एवं अन्य दलों के कार्यकर्ताओं कांग्रेस में अपनी आस्था प्रकट कर कांगेस की सदस्यता ग्रहण की। जिनक जिलाध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत किया। इसके पहले गोहद विधायक मेवाराम जाटव कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और आधा घण्टे हनुमान चौराहे पर बैठक की।