भिण्ड, 28 जुलाई। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 29 एवं 30 जुलाई को दो दिवसीय अटेर क्षेत्र के अनेक ग्रामों में लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 29 जुलाइ को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत मटघाना के तोर का पुरा मार्ग निर्माण का भूमिपूजन लंबाई 0.6 किमी लागत 28.50 लाख लोनिवि जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल योजना लागत 43.15 का लोकार्पण, 11.50 बजे ग्राम रमा में दुल्हागन मार्ग के मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन लंबाई 4.20 किमी लागत 169.22 लाख लोनिवि जलजीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम बरकापुरा की नलजल योजना लागत 33.02 लाख का लोकार्पण, दोपहर एक बजे ग्राम प्रतापपुरा में सहकारी समिति के नवनिर्मित भवन (वेयर हाउस) का लोकार्पण, 2.30 बजे ग्राम बजरिया में खैराहट से बजरिया मार्ग का भूमिपूजन लंबाई 4.30 किमी लागत 392.82 लाख लोनिवि ग्राम कनेरा की नलजल योजना लागत 299.88 लाख का भूमिपूजन, 3.30 बजे ग्राम उदोतगढ़ में उदोतगढ़-केंजरा मार्ग के मजबूतीकरण कार्य 5.30 किमी लागत 569.80 लाख लोनिवि का भूमिपूजन करेंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया 30 जुलाई को सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत एतहार में जनसंपर्क कार्यक्रम, 11 बजे ग्राम पीपरी से रमपुरा मार्ग का भूमिपूजन लम्बाई 3.50 किमी लागत 303.58 लाख लोनिवि, शा. उमावि के नवनिर्मित भवन लागत एक करोड का लोकार्पण, ग्राम पीपरी में जलजीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल योजना लागत 170.57 लाख का भूमिपूजन करेंगे।