भिण्ड, 28 जुलाई। मिहोना थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम इम्लाहा के पास नौधा रोड से अवैध रूप से गांजा ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मिहोना थाना प्रभारी राजेश सातनकर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम इमलाहा के पास नौधा रोड पर अबध पचौरी के कुआं पर दो लोग गांजे की अवैध तस्करी के लिए बैठे किसी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर जीतसिंह चौहान पुत्र श्रीपाल सिंह चौहान एवं शैलेन्द्र शर्मा पुत्र पंचम प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम अचलपुरा को दबोच लिया। तलाशी के दौरान जीतसिंह के कब्जे से एक किलो 100 ग्राम एवं शैलेन्द्र शर्मा के कब्जे से एक किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी बाजारू कीमत करीब 35 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को थाना लाकर गांजा जब्ती करने के बाद उनके विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्र.106/23 दर्ज कर लिया है।