भिण्ड, 27 जुलाई। नगर परिषद मालनपुर में कर्मचारियों-अधिकारियों की अनदेखी से खुलेआम व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर कांग्रेस कमेटी मालनपुर के अध्यक्ष राधाकृष्ण कुशवाहा के मार्गदर्शन में 28 जुलाई को धरना प्रदर्शन निश्चित किया गया है।
नगर अध्यक्ष राधाकृष्ण कुशवाहा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि नगर परिषद मालनपुर में बगैर पैसा दिए गरीबों के कोई कार्य नहीं किए जाते हैं। छह सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को 26 जुलाई को दिया गया है, जिसमें नगर परिषद मालनपुर के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा गरीब जनता से बगैर लेन-देन किए कोई काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद सीएमओ मालनपुर को 18 जुलाई 2023 को कार्यालय में मांग पत्र दिया गया था, जिसमें आठ दिन का समय नगर परिषद अधिकारियों को दिया कि अपनी हठधर्मी, भ्रष्टाचारी हालत में सुधार करें, परंतु नगर परिषद कर्मचारियों का गोरखधंधा बंद नहीं हुआ, गरीबों को दी जाने वाली खाद्यान्न पर्ची समय पर पैसा दे दिए तो पर्ची तत्काल बन जाती है, नहीं दिए तो पर्ची बनाई ही नहीं जाती। इसी प्रकार विवाह सहायता राशि 15 माह से अभी तक नहीं दी गई। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना को भी पलीता लगाया जा रहा है, जो पैसे दे रहा उसकी तीसरी किस्त डाली जा रही है। इस तरह छह सूत्रीय मांग पत्र गोहद एसडीएम कार्यालय में सौंपा गया और धरना आंदोलन की परमिशन ली गई। इसी क्रम में मालनपुर नगर परिषद में 28 जुलाई को 11 बजे दिन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। नगर परिषद मालनपुर में मजदूरी कार्ड, वृद्धा पेंशन, शौचालय आदि निर्माण में चल रही भ्रष्टाचारी रोकने के लिए आंदोलन किया जाएगा। नगर परिषद कार्यालय पर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राधाकृष्ण कुशवाहा, शैलेन्द्र सागर, इब्राहिम खान, सोबत खान मास्टर, नौशाद खान, कुंदन सिंह उर्फ डब्बू तोमर, रवि राजपूत, सचिव भिण्ड राजेन्द्र सिंह एवं समस्त सेक्टर मण्डल अध्यक्ष, नगर कांग्रेस कमेटी के सैकडों कार्यकर्ता भाग लेंगे।