ठेकेदार अपनी मनमर्जी से बना रहा घटिया नाला

इंजीनियर व अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही जांच

भिण्ड, 27 जुलाई। नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.14 में 12 लाख की लागत से नवीन नाला निर्माण किया जा रहा है, जो कन्या शाला स्कूल से लेकर सरकार हॉस्पिटल तक बनाया जाएगा। लेकिन लोगों की जिस समस्या को लेकर यह नाला निर्माण किया जा रहा है, वह ठेकेदार द्वारा सही तरीके से निकासी की ढलाई ना देते हुए बनाया जा रहा है।
लोगों का कहना है कि इस तरीके से बने नाले से हमारे वार्ड के नालियों का पानी नहीं निकल पाएगा, क्योंकि ठेकेदार द्वारा पूर्ण रूप से गहराई नहीं ली जा रही है। कहीं दो फुट, तो कहीं तीन फुट, तो कहीं डेढ फुट के हिसाब से नाला बनाया जा रहा है, जिस कारण पानी का निकास नाले द्वारा नहीं हो सकता। सरकार के रुपए का दुरुपयोग ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है, निर्माण में भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है। वहीं निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

वार्ड के लोगों का कहना है कि नाले की खुदाई पूर्ण रूप से नहीं की जा रही है और नाले का काम ठेकेदार ने चालू की दिया है, वह भी सही तरीके से सामग्री लगाकर नहीं किया जा रहा। सीमेंट की बजाय काली गिट्टी की राख से मसाला बनाया जा रहा है। मिक्सर होने के बावजूद भी लेबर जमीन पर फावडे से मसाला बना रही है। और तो और नाले की दोनों तरफ की दीवाल भी काफी कमजोर बनवाई जा रही है। जिस कारण नाला कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है। नगर परिषद अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से ठेकेदार खुलेआम अपनी मनमर्जी कर रहा है। लोग विरोध करते हैं तो ठेकेदार धमकी देने से भी बाज नहीं आते। लोगों का कहना है कि अगर हम नगर परिषद में उसकी शिकायत भी करते हैं, तो ठेकेदारों से मिल-जुल कर अपना कमीशन लेने वाले अधिकारी हमारी कहां सुनेंगे, आवेदन दे भी दें तो कुछ नहीं होता है। नाले का 10 दिन से कार्य चालू है, लेकिन इस काम की जांच करने नगर परिषद से ना तो कोई अधिकारी आया है और ना ही कोई इंजीनियर। जनता अपनी परेशानी जाहिर करे तो किससे करें। अधिकारियों और ठेकेदारों की भ्रष्टाचार की कहानी अपनी चरम सीमा से ऊपर चल रही है।

इनका कहना है –

मुझे इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं थी, अभी-अभी आपके द्वारा यह संज्ञान में आया है, मैं इसकी जांच करवा कर जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
मनोज शर्मा, सीएमओ मालनपुर