मादक पदार्थों का किया गया विनिष्टीकरण

भिण्ड, 18 जुलाई। जिले के विभिन पुलिस थाना क्षेत्रों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त शुदा मादक पदार्थों गांजा, स्मैक एवं चरस का विनिष्टीकर किया गया। यह कार्रवाई केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के निर्देश पर नेशनल डिट्रशन डे के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में किया गया।
इसी क्रम में चंबल रेंज के जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्तशुदा मादक पदार्थों के विनिष्टीकरण हेतु रेंज स्तर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती कृष्णावेनी देसावतु की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान को सदस्य के रूप में लेकर समिति का गठन किया गया था। भिण्ड जिले के नोडल अधिकारी एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार तथा विनिष्टीकरण हेतु जब्तशुदा माल सत्यापन एवं समिति के समक्ष चिन्हित विनिष्टीकरण स्थल तक ले जाकर प्रस्तुत करने एवं प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए प्रत्येक थाना स्तर पर निरीक्षक एवं उप निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। जिसमें सोमवार को भिण्ड जिले की मादक पदार्थ विनिष्टीकरण की अब तक की सबसे बडी कार्रवाई करते हुए मायसेम सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ जिला दमोह में जिले के कुल 14 पुलिस थानों के 35 प्रकरणों में जब्त शुदा मादक पदार्थ 385.36 किलोग्राम गांजा, 598 ग्राम स्मैक एवं 2.710 किलोग्राम चरस मय पैकिंग मैटेरियल के विनिष्टीकरण की कार्रवाई सम्पन्न की गई। इस मौके पर जिले के पुलिस थाना रौन, देहात, ऊमरी, मेहगांव, अमायन, गोरमी, शहर कोतवाली, लहार, मिहोना, अटेर, पावई, सुरपुरा, फूफ, बरोही के सहायक नोडल अधिकारी मौजूद रहे।