ब्राह्मण संगठन द्वारा मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आज

ब्राह्मण समाज के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का होगा सम्मान

भिण्ड, 15 जुलाई। ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवा संगठन ट्रस्ट द्वारा शहर के बाईपास रोड स्थित संस्कृति मैरेज गार्डन में 16 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें समाज के ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा, जिन्होंने कक्षा 12वीं एवं 10वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी के साथ समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहेंगे।
संगठन के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज, जडेरुआ सरकार महंत हरिदास नागाजी, पूर्व सांसद अनूप मिश्रा, पूर्वमंत्री चौ. राकेश सिंह, शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, पूर्व विधायकगण राकेश शुक्ला, शिवशंकर समाधिया, हेमंत कटारे के अलावा मनोज दैपुरिया, डॉ. रमेश दुबे, भगवानदास सेंथिया सहित अन्य गणमान्य विप्रजन मौजूद रहेंगे, जो छात्रों को करेंगे सम्मानित। संगठन पदाधिकारी संतोष त्रिपाठी, मार्कण्डेय शर्मा, सौरभ बोहरे, विक्रम उपाध्याय, कुलदीप शर्मा, मोनू पराशर आदि विप्रजनों से इस आयोजन में मौजूद रहकर मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देने और प्रोत्साहित करने का आह्वान किया है।