भिण्ड, 15 जुलाई। जिला पेंशनर फोरम की बैठक जिलाधीश भिण्ड की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी, जिसमें पेंशनर एसोसिएशन जिला शाखा भिण्ड की तरफ से एक प्रस्ताव दिया गया था कि पेंशनर्स के परिचय पत्र बनाए जाना अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर ने उक्त प्रस्ताव स्वीकृत करते हुए जिला पेंशनर अधिकारी भिण्ड को निर्देशित किया था कि सभी पेंशनर्स को बुलाकर उनके परिचय पत्र तैयार करके दिए जाएं, जोकि अब तैयार होना शुरू हो गए हैं। भिण्ड जिले के समस्त राज्य पेंशनर बंधुओं से प्रदेश संगठन महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह, अध्यक्षरमेश बाबू शर्मा, रामदत्त शर्मा एवं प्रांतीय संगठन सचिव विजय दैपुरिया ने अपील की है कि वे अपने-अपने कागजात जैसे पीपीओ की फोटो प्रति, फोटो आवश्यक रूप से अविलम्ब जिला पेंशनर अधिकारी कार्यालय में जमा कराएं, पेंशनर एसोसिएशन जिला शाखा भिण्ड कलेक्टर एवं जिला पेंशनर अधिकारी का आभार व्यक्त करती है।