खेरिया थापक में देवी संध्या की श्रीमद् भागवत कथा कल से

भिण्ड, 15 जुलाई। मेहगांव क्षेत्र के ग्राम खेरिया थापक स्थित हनुमानजी मन्दिर पर आगामी 17 से 24 जुलाई तक संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा व्यास देवी संध्या अपने मुखारबिंद से कथा कर श्रवण करेंगी।
कथा के आयोजक एवं व्यवस्थापक मन्दिर के महंत 108 बालकदास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 17 जुलाई को सुबह नौ बजे कलश यात्रा से होगा। जो 23 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे चलेगी। अंतिम 24 जुलाई को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। यह कथा समस्त ग्रामवासी खेरिया थापक के सहयोग से आयोजित की जाएगी। जिसमें परीक्षत के रूप में सुधादेवी-बृजेश कुमार शर्मा होंगे। श्रीमद् भागवत कथा का प्रसारण प्रतिदिन यूट्यूब चैनल देवी संध्या जी भागवताचार्य पर प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक किया जाएगा।