12 पेटी देशी शराब एवं टीयूव्ही कार सहित आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 13 जुलाई। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रय व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को थाना प्रभारी ऊमरी व उनकी टीम ने 50 हजार रुपए कीमती 12 पेटी देशी शराब व एक टीयूव्ही 300 कार बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार गत बुधवार को वाहन चैकिंग के दौरान ऊमरी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टीयूव्ही 300 कार क्र. एम.पी.07 सी.जी.7990 जामना रोड होते हुए ग्राम बिलाव की तरफ जा रही है, जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई हैं। मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल बिलाव-सिकहाटा चौराहा पर चैकिंग पॉइंट लगाकर चैकिंग की गई तो जामना रोड की तरफ से आ रही सफेद रंग की टीयूव्ही 300 कार क्र. एम.पी.07 सी.जी.7990 आती दिखी। जिसका चालक पुलिस को देखकर वाहन को बैक कर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया। उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन मिली। वाहन चालक से उक्त शराब के संबंध में लाईसेंस चाहा गया तो उसने कोई वैध लाईसेंस प्रस्तुत नहीं किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम छोटूसिंह पुत्र विजय सिंह कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी तिवारी मोहल्ला, ग्राम मोहना, जिला ग्वालियर बताया। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त शराब व वाहन को मौके पर जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना ऊमरी पर अपराध क्र.176/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तार शुदा आरोपी से शराब लाने व ले जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध थाना डबरा तथा थाना पनिहार जिला ग्वालियर में अवैध हथियार रखने व चोरी के अपराध दर्ज है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, चौकी प्रभारी अकोडा उपनिरीक्षक विजय शिवहरे, आरक्षक आलेश यादव, संतोष जाट, धर्मपाल परिहार, भानु भदौरिया, विमल भदौरिया, कुलदीप जाट, जितेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।